गवरी को यूनेस्को की सूची में शामिल किया जाए, उसके सरंक्षण के हो प्रयास : जोशी
सांसद उदयपुर, जिलाध्यक्ष से की सराडी में गवरी चौक निर्माण की मांग ।
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) लोक नाट्य विधा और साधना गवरी नृत्य के सरंक्षण और संवर्धन हेतु केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के सम्मिलित प्रयास हो इस हेतु भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने विगत दिनों सलूंबर दौरे पर आए भाजपा सांसद डा मन्नालाल रावत और जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान से गवरी को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु यूनेस्को की सूची में शामिल करने और सलूंबर जिले की सराडी ग्राम पंचायत में गवरी चोक की स्थापना की मांग की ।
सांसद डा मन्नालाल रावत और जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने आश्वत किया की गवरी के सरंक्षण संवर्धन हेतु केंद्रीय स्तर पर सांसद स्वयं प्रयास रत है और सराडी में भी गवरी चोक स्थापना हेतु स्थानीय ग्राम पंचायत शीघ्र प्रस्ताव बना कर भेजे इस विचार और कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा।
ज्ञातव्य है की पूर्व में जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी गवरी के सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री को पत्र लिख चुके हे इसके साथ ही चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी और उदयपुर पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा से भी मिले हे। पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लोक सभा में भी गवरी को सरंक्षण और संवर्धित करने का मुद्दा उठाया था वही चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी भी इसके लिए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर चुके है। वही सराडी सरपंच गंगाराम भील ने कहा है की शीघ्र ही गवरी चोक के प्रस्ताव को तेयार कर उदयपुर सांसद डा मन्नालाल रावत और जिलाध्यक्ष भाजपा उदयपुर को भेज कर निवेदन किया जायेगा की आदिवासी आस्था और सनातन भील समाज की संस्कृति के सरंक्षण हेतु सराडी में गवरी चोक की स्थापना की घोषणा की जाए ।