दो सांडों की लड़ाई में युवक की मौत, लोगों ने नगरपालिका पर लगाया लापरवाही का आरोप
सिरोही (रमेश सुथार) दो सांडों ने आपस में लड़ते हुए एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार नाले में गिरकर घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए शिवगंज के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। घटना शिवगंज कस्बे के खड़ियावास मोहल्ले में रविवार रात को हुई।
जानकारी के अनुसार खड़ियावास शिवगंज निवासी मीठालाल पुत्र बेना लाल ने शिवगंज पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र जितेंद्र कुमार पुत्र मीठालाल जटिया जो की रंग रोगन का काम करता था। वह रविवार रात को करीब 8:30 बजे से 9:00 के बीच स्कूटी पर सवार होकर घर आ रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तभी पीछे लड़ते हुए आए दो सांड उसे टक्कर मारते हुए निकल गए। टक्कर लगने से जितेंद्र स्कूटी सहित नगरपालिका के खुले नाले में जा गिरा। जिसे वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर किसी तरह बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में शहर के एनिमल हेल्प रेस्क्यू टीम शिवगंज के प्रभारी का कहना है कि उन्होंने बेसहारा पशुओं को शहर से हटाने के लिए कई बार नगर पालिका और कलेक्टर को भी पत्र लिखा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। चार दिन पूर्व भी एक सांड ने एक महिला के पेट में सींग मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बावजूद नगर पालिका और जिला प्रशासन ने बेसहारा पशुओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते एक पिता को उनके पुत्र खोना पड़ गया। उनका कहना है कि अगर शहर में गौशाला और नंदी शाला होने के बावजूद गोवंश रोड पर है, गौशाला के नाम पर लाखों रुपए उठाए जा रहे हैं, फिर भी काफी संख्या में बेसहारा पशु आज भी सड़कों पर है।