डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी संपन्न

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) सोमवार को वल्लभनगर क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों के आयोजन हुए। वही डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास में अजा मोर्चा संयोजक रमेश चंद्र मेघवाल के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई । उपस्थित वक्ताओं ने बाबासाहेब की जीवनी, उनके संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा समाज में समानता एवं न्याय के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति मोर्चा संयोजक व जिला परिषद सदस्य खूबी लाल रावत ने डॉ. अंबेडकर के कठिन संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी प्रेरणा स्रोत हैं और समाज को समरसता के मार्ग पर चलने की सीख देते है। कार्यक्रम में वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी, महामंत्री पप्पूलाल गुर्जर, कार सेवक दिनेश जी लिमड़िया, राजमल मेघवाल, बद्रीलाल मेघवाल, मिठ्ठूलाल मेघवाल, पन्नालाल जी, सुभाष जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।






