आराध्य देवी मां चामुंडा के भजन संध्या दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब
उदयपुरवाटी /चंवरा (सुमेर सिंह राव)
किशोरपुरा पहाड़ी स्थित गांव के अराध्य देवी मां चामुण्डा के नवरात्रि पर्व पर लगातार भक्तो का तांता लगा हुआ है।। सप्तमी को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बबाई आश्रम के संत गोपाल दास महाराज सहित स्थानीय गायक कलाकारों ने एक से एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि में आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा ने भी चामुण्डा शक्ति पीठ पर धोक लगाकर गांव में अमन चैन की मन्नत मांगी।। मंदिर में पिछले समय से बाबा तुरंत नाथ हरी दास महाराज के आने के बाद मंदिर परिसर में काफी डेवलपमेंट हुआ है।इसी के साथ संत के अचार व्यवहार और चमत्कारी प्रयोग लोगो के इस कदर रास आया है की दिनों दिन मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।। मंदिर में भक्तो ने रात्रि में खूब दान पुण्य किया।बाहर से आए संतो की आश्रम के महंत ने सम्मान स्वरूप विदाई की। बताया जा रहा की कई भक्त भामाशाह जल्द ही नया निर्माण शुरू करने जा रहे है।कार्यक्रम समारोह में संत रघुवर दास महाराज,सीताराम दास,दीपक दास,रामवतार मीना लक्ष्मण मीना मदन मीना दौलत सेन गुड़ा,सोनू मीना, अभिजीत सिंह राठौड़, जीना सैनी सुनील सैनी पाबूदान सिंह, कैलाश कुमावत विकास मीणा, श्रीराम कुमावत विनोद मास्टर अरविंद कुमार गुगल, कैलाश शर्मा, नाथू नाई, गंगाधर सैनी बागचंद पप्पू सिंह समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा रामदेव सैनी नेता पोंख, भागीरथ सैनी निम्बाला, मदन गांववाली राजेश पुजारी गुड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।।