पिपरोली गांव के समीप पहाड़ पर मिला अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरोली गांव के समीप पहाड़ पर अज्ञात व्यक्ति का सडा़ गला क्षत विक्षत नर कंकाल मिला है। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा जांच शुरू कर दी। थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि नर कंकाल संभवतः एक माह से अधिक समय का हो सकता है। नर कंकाल के पास प्लास्टिक पन्नी में लिपटा सामान जिसमें बीड़ी आदि सामान मिला था उसे भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।






