कोटड़ी धाम के युवक ने 23 वीं डिग्री हासिल कर रचा इतिहास
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
खंडेला तहसील के कोटड़ी धाम के युवक महेंद्र पुत्र मुरारीलाल सोनी ने अल्पायु में 23 वीं डिग्री हासिल कर इतिहास रच दिया है।अक्टूबर माह में लंदन के चार्टर्ड अकाउंटेंट हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में इन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स की डिग्री हासिल की।इंग्लैंड के वर्तमान प्रेसिडेंट मैल्कम बैचस द्वारा सम्मानित महेंद्र के लिए यह डिग्री उनकी 23 वीं उपलब्धि है,जो उनके शिक्षा के प्रति अटूट जुनून और दृढ़ता को दर्शाती है।गौरतलब है कि सोनी की शिक्षा यात्रा का आरंभ शेखावाटी के एक छोटे से गांव के स्कूल से हुआ था। साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद कुछ बड़ा करने और परिवार का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ वे मायानगरी मुंबई पहुंचे।उन्होंने यहां अपने लक्ष्य को और ऊंचाई दी और समय के साथ एम कॉम, एमबीए,सीए,एलएलबी,सीएफई, पीजीडीएफएम व सीआईएसए जैसे कई उच्च शिक्षा के प्रमाणपत्र हासिल किए।34 वर्ष की आयु में 23 डिग्रियां प्राप्त कर महेंद्र ने शिक्षा और मेहनत का एक नया उदाहरण पेश किया है।वर्तमान में वे केबी ग्रुप मुंबई में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उनके इस अनोखे सफर को हाल ही में वर्ल्ड ब्रांड अफेयर्स के 40 अंडर 40 अवार्ड से भी नवाजा गया।इनका सपना 50 डिग्रियां हासिल कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ना है।