सुजाना में खातली वाले बालाजी महाराज का मेला 25 अप्रेल को होगा आयोजित
महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दिखाए जाएंगे दाव पेंच
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के खंडेला के पास स्थित सुजाना गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खातली वाले बालाजी महाराज का मेला आज गुरुवार को भरेगा l मेला कमेटी की तरफ से मेलें को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l सुजाना खातली वाले बालाजी महाराज मेला कमेटी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मेले के दौरान बालाजी महाराज का अलौकिक फूलों से श्रृंगार किया जाएगा l दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु मेले में बालाजी महाराज के धोक लगाकर मन्नत मांगेंगे l मेले के दौरान ही महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें 51 रुपयो से लेकर 21000 हजार रुपए तक की कुश्ती होगी एवं पहलवान आने पर बढाई भी जा सकती है l मिली जानकारी के अनुसार खातली वाले बालाजी महाराज के मेले के दौरान ही सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की जाएगी l जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार प्रकाश गुर्जर और पार्टी द्वारा सिंगर सोनम गुर्जरी, रेणु रंगीली, सोनू शेखावाटी व कैलाश छैला कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे l मेले के दौरान ही भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा l जिसमें दूरदरा से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l