घीसेडा के पहाड में गौवंध करते हुए 50 किलो गौमांस के साथ दो गिरफ्तार

पहाड़ी (डीग) पहाड़ी पुलिस ने नंदी प्रहार ऑपरेशन के तहत घीसेडा के पहाड में गौवध करते हुए दो गौतस्करो को गिरफ्तार किया है। मौके से 50 किलो गौमांस,गौहत्या मे उपयोग किए गऐ उपकरण व एक बाइक को जप्त किया है।
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिह राजावत ने बताया है की पुलिस महानिरक्षक राहुल प्रकाश द्वारा गौतस्कर व गौकशी करने वाले बदमाशो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाही हेतु चलाऐ जा रहे अभियान ऑपरेशन नंदी ्रप्रहार के तहत सोमवार को घीसेडा के पहाड में जिला पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा के आदेशानुसार कामा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महेश कुमार, वृताधिकारी गिर्राज मीणा के निर्देशन मे कार्रवाही का अंजाम दिया गया।जिसमे डीएसटी टीम द्वितीय के साथ कडी नाके बंदी कर पहाड पर दबिश दी गई। जिसमें गौतस्कर घीसेडा के पहाड की तलहटी में गौवध कर गौमांस बेचते हुए दो जनो को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर गौतस्कर इधर उधर भागने लगे पहाड में गिरफ्तार गौतस्कर जमशेद पुत्र तैयव, मौसिम पुत्र सुलेमान निवासी बीवॉ हरियाणा फिरोजपुर झिरका पत्थरो मे टकरा कर गिर गए। जो चोटिल भी गए है जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य भाग जाने मे सफल हो गए है। फरार गौतस्करो में नवाव उर्फ नब्बा पुत्र कल्लू कसाई, सलीम पुत्र कल्लू, कल्लू पुत्र नब्बी कसाई निवासी बीवॉ के अलावा अन्य भाग जाने मे सफल हो गए है। मोैके से दो कुल्हाडी, मॉस तोलने के कांटा, एक परात, लकडी का गुटका मांस बिक्री के उपयोग की बाइक सहित पांच किलो गौमास बरामद किया है।
पुलिस गौतस्करो से गहतना से पूछताछ करने मे जुटी है तथा फरार आरोपीयो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कार्यवाही मे ये रहे मोैजूद - थाना प्रभारी योगेन्द्र सिह राजावत, एएसआई गोपाल मीणा, कास्टेबल बंटी किराड, संतोष कुमार, ओमप्रकाश मीणा, मुकेश कुमार, वीरपाल व डीएसटी टीम के वीरेन्द्र सिह उप निरीक्षक कास्टेबल नीरज यादव, कपिल, हनीफ आदि मौजूद थे।






