कन्या महाविद्यालय टपूकङा मे एनएसएस एकदिवसीय शिविर का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकङा में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई l प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भाग लेने से नेतृत्व क्षमता, सामुहिक हित भावना, कर्तव्य पालन, साहस, अनुशासन, नैतिकता, सम्प्रेषण कौशल जैसे गुणों के विकसित होने के बारे मे बताते हुए तन्मयता के साथ सभी गतिविधियों एवं शिविरों में भाग लेने हेतु स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया l शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा नशा मुक्ति, स्वच्छता तथा साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर पोस्टर, बैनर आदि बना कर गोद ली गई ग्वारिया बस्ती में इन विषयों पर जागरूकता फैलाने हेतु रैली निकाली गई।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा द्वारा स्वयं सेविकाओं को साइबर खतरों, रोकथाम के उपाय तथा ऑनलाइन सुरक्षा के तरीकों की जानकारी देने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन एवं निजी जीवन से जुड़ी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई l अंत में स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया l इस शिविर में छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रकाश चौधरी, सुरेश यादव, नगेंद्र कुमार आदि महाविद्यालय स्टाफ सहित सभी अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही l