आबकारी विभाग की कार्यवाही 14 पेटी नकली देशी शराब जब्त एक व्यक्ति गिरफ्तार
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा में महेशरा में आबकारी विभाग टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 14 पेटी नकली देशी शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। खैरथल आबकारी निरीक्षक विद्या कुमारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त शिव प्रकाश नकाते के निर्देशन में टपूकड़ा के महेशरा में स्थित शराब ठेके पर कार्रवाई की गई। जिसमें 14 पेटी नकली देशी शराब बरामद की गई। महेशरा में जयप्रकाश चौहान के नाम से यह ठेका संचालित है। जिसमें इसको अलॉट किए गए गोदाम पर यह कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के बाद सेल्समैन विजेंद्र पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया व ठेके के मालिक जयप्रकाश चौहान को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान खैरथल आबकारी निरीक्षक विद्या कुमारी, आबकारी निरीक्षक बहरोड सुखविंदर सिंह, भिवाड़ी प्रहराधिकारी अमीलाल, सिपाही योगेश मौजूद रहे।