कई दिनों से एसबीआई का एटीएम खराब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर के हेमूकालानी चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक में लगा एटीएम पिछले कई दिनों से खराब है। लेकिन बैंक प्रबंधन इसे ठीक कराने व आमजन को सुविधा दिलाने में दिलचस्पी नंही ले रहे है। रोजाना सैकड़ों लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड रहा है। विदित होगा इस ब्रांच में हजारों की संख्या में पेंशनर सहित कई विभागों के कर्मचारियों के खाते है। जिन्हें जरूरत के मुताबिक व बैंक में लाइन की भीड़ से बचने का सुगम विकल्प मिला हुआ था, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते मशीन को ठीक नहीं कराया जा रहा है। अगर कोई गलती से मैनेजर - सहित स्टॉफ से पूछने पहुंच गया तो सबसे पहला प्रश्न होता है आपका खाता कहां है वहीं जाओ। उधर,कैशियर के पास पॉश मशीन भी रखी हुई जिसमे वह आसानी से रुपए, निकाल सकता है उसे भी खराब बताकर विडराल फार्म भरने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बैंक के उच्चअधिकारियों को मेल व पत्र लिख कर बैंक प्रबंधन की लापरवाही कीशिकायत करते हुए तुरंत मशीन ठीक कराए।