उपखंड अधिकारी सचिन यादव ने विभिन्न कार्यालय में किया औचक निरीक्षण

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड अधिकारी सचिन यादव ने अलग-अलग कार्यालय में जाकर औचक निरीक्षण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा पर मिड डे मील के निरीक्षण में आवश्यक रिकॉर्ड्स को चैक किया तत्पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र मुहारी, रामसपुर का निरीक्षण किया। गोविंदपुर के स्वास्थ्य केंद्र, पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं गोविंदपुरा सेवा सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। तथा गोविंदपुरा में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न परिवादो को त्वरित निस्तारण एवं कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पाई गई अनियमितता हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा तथा कार्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी गोपाल गुर्जर वैर एवं लोकेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक उपखंड अधिकारी कार्यालय मौजूद रहे।






