पुलिस थाने से 200 मीटर दूर स्थित बैंक जंगला काट, 8 लाख 14 हजार रुपये की नकदी ले उड़े अज्ञात चोर
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भुसावर कस्बे में थाने से 200 मीटर दूर स्थित भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में चोरों ने रात के समय बैंक में घुसकर कटर की मदद से जंगला काटकर तिजोरी को तोड़कर 8 लाख 14 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। सुबह बैंक कर्मचारियो को बैंक पहुंचने पर जंगला कटा हुआ और तिजोरी टूटी हुई मिली।
थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए साथ ही बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर में एक फुटेज भी मिली। फुटेज में रात 12.30 बजे के आसपास एक युवक सफेद हुडी पहने बैंक के अंदर घूमकर बैंक के सीसीटीवी कैमरों को ढूंढता हुआ नजर आ रहा है। युवक के हाथ में कैंची व अन्य हथियार भी दिख रहे है उसने सीसीटीवी कैमरे को ढूंढकर उसके भी तार काट दिए । इस दौरान उसका चेहरा भी सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक के हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है तथा बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर इतनी बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।