जिला कलेक्टर ने किया तिजारा थाने एवं पंचायत समिति तिजारा का औचक निरीक्षण

खैरथल-तिजारा, (21 मार्च/ देवराज मीणा) जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शुक्रवार को तिजारा की पंचायत समिति एवं थाने का का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने साफ-सफाई, रिकॉर्ड्स की जांच और लंबित मामलों की स्थिति का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान नरेगा श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति में पड़े जीर्ण-शीर्ण भवनों का नियमानुसार निस्तारण कर सुनियोजित तरीकों से बनाने के लिए नियमानुसार नक्शा, तकमीना आदि बनाने के निर्देश दिए साथ ही उसमें पंचायत समिति की निजी आय बढ़ाने हेतु दुकानों का निर्माण आदि कार्य शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड एवं अन्य दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पुलिस थाना तिजारा स्थित बंदी ग्रह, मालखाना सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों का निरीक्षण कर गत माह में दर्ज हुए मामलों की जानकारी ली। उन्होंने थाने में स्वीकृत कुल पद पर लगे हुए सभी पुलिसकर्मी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थाने में मुख्यतः दर्ज होने वाले प्रकरणों की अपराधिक प्रकृति की जानकारी ली।
उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों को निस्तारित कर संबंधित को सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए साथ ही थाने में नई बैरक के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बाहर के लाइसेंस धारियों का जिला कार्यालय में पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों के चलते शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तिजारा प्रधान जेपी यादव, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, डिप्टी एसपी तिजारा शिवराज, तहसीलदार कृष्ण यादव, थाना प्रभारी, जुडिशल शाखा इंचार्ज विशाल गुप्ता सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।






