श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला दुकानों, भू-खण्डों का अस्थाई आंवटन 23 से 26 सितम्बर तक
भरतपुर, 06 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला के निर्देशानुसार श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला भरतपुर-2024 की दुकानों, भू-खण्डों का अस्थाई आंवटन, नीलामी 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक प्रातः 11 बजे से सांय 6 बजे तक कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग में की जायेगी।
श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला के मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक खुशीराम मीना ने बताया कि श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला में प्लॉट सर्कस, जादूगर, खेल, तमाशा, झूले एवं खजला बाजार की 23 सितम्बर, पक्की दुकानें, चौपड़ न. 1 की 24 सितम्बर, पक्की दुकानें चौपड़ न. 2 एवं चौपड़ न. 1 की शेष दुकानें 25 सितम्बर एवं बर्तन, लोहा, बक्शा, क्रोकरी, फोटोग्राफर, चाट, पनवाड़ी, कबाड़ी बाजार एवं शेष पक्की दुकानें, भूखण्ड की नीलामी 26 सितम्बर को की जायेगी।