रैनबसेरों की व्यवस्था में सुधार कर, मापदण्डों के अनुकूल बनायें स्पीड ब्रेकर - कलक्टर
भरतपुर, 23 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं जनसमस्याओं के निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की नियमित मॉनिटरिंग कर भूमि आवंटित हो चुकी घोषणाओं के कार्य शीघ्र शुरू करें। उन्होंने नवीन भवनों के निर्माण के साथ आमजन को त्वरित लाभ देने के लिये पद स्वीकृत होते ही योजनाओं को शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण के कार्यों में भरतपुर बाईपास, बयाना बाईपास की डीपीआर के साथ टैण्डर प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित विभाग टीम भावना के साथ कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों एवं पर्यटक महत्व के स्थानों के सौन्दर्यकरण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किशोरी प्लाजा के निर्माण पूरा होने तक किशोरी महल को आमजन के अवलोकनार्थ खुला रखें जिससे पर्यटक किले की विशेषताओं को देख सकें।
जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा के दौरान भरतपुर विकास प्राधिकरण को सैक्टर 13 योजना में विभिन्न ब्लॉकों के बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिससे लोगों को जानकारी मिल सके। नगर निगम को उन्होंने शहर में चल रहे सीवरेज लाईन के कार्य में मैन ट्रंक लाईन के अवरूद्ध होने को गंभीरता से लेकर प्रत्येक मैनहोल की जांच करने व अवरोधकों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्य के कारण जहां-जहां भी सडकें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनकी मरम्मत कार्य शीघ्रता से कराये जायें। उन्होंने शहर के सभी रैनबसेरों में कम्बल, गद्दे आदि की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था करने, सर्दी से बचाव के लिये सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में बने अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध स्पीड ब्रेकरों को हटाते हुये आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन बनी हुई सडकों पर लाईनिंग एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिससे कोहरे के समय दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण हाट के क्षतिग्रस्त भवनों को हटाने, रणजीत नगर ड्रेन एवं गोवर्धन ड्रेन की नियमित सफाई कराने, घना पक्षी अभ्यारण के मुख्य द्वार का सौन्दर्यकरण एवं चित्रकारी करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिये टीम गठित कर समय समय पर जांच करने, जल जीवन मिशन के ग्रामीण क्षेत्रों के कनेक्शनों को गति देने, विद्युत निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को निर्बाघ विद्युत आपूर्ति एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ सफाई एवं मौसम के मध्येनजर वार्डों में सर्दी से बचाव के आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, एसडीएम राजीव शर्मा, सीओ सिटी पंकज यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय