वैर हलैना सड़क मार्ग स्थित गांव जटवलाई में जल भराव की समस्या से आम लोग परेशान
वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर हलैना सड़क मार्ग पर गांव जटवलाई के पास जल भराव की जटिल समस्या बनी हुई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि उक्त जलभराव से हलैना स्थित खाटू श्याम जी महाराज मंदिर जाते समय पैदल पदयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है है। साथ ही दुपहिया व चार पहिया वाहनों से लोग गिरकर चोटिल हो जाते है ।वहीं गंभीर हादसा होने की संभावना बनी रहती है। उक्त जलभराव की समस्या से कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन ने आज तक जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं किया है ।लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।
आपको बता दें कि गांव जटबलाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नाला निर्माण कार्य भी करा दिया है। उक्त नाला में इस जलभराव के पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण जलभराव सड़क मार्ग पर हो रहा है।साथ ही नाला भी अवरुद्ध हो गया है।लेकिन ग्राम पंचायत ने आज तक नाला की सफाई भी नहीं कराई । केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव,कस्वों, शहरों को स्वच्छ बनाए जाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर अभियान को सफल बनाए जाने के लिए लोगों को प्रशासन के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन स्वयं जागरूक नहीं हो रहा है। अगर प्रशासन स्वयं जागरूक होता तो जलभराव की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाता।हाल ही लाखों रूपयों से बनी हलैना से वैर के लिए सड़क भी जलभराव की समस्या से क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है।