सड़क पर जल भराव से दुपहिया वाहन व पैदल चलने वालों का निकलना मुश्किल

मुंडावर (देवराज मीणा) सोडावास कस्बे में स्टेट हाईवे 14 अलवर बहरोड मार्ग पर पुरानी पुलिस चौकी के पास एवं मुख्य बस स्टैंड पर जल भराव से आमजन परेशान है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में दुपहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों का आवागमन बना रहता है। सोडावास व्यापार मंडल अध्यक्ष शीशराम चौधरी, सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या जस के तस है। अब तो गंदे पानी में दुपहिया वाहनों व पैदल यात्रियों को निकलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस गंदे और बदबूदार पानी में होकर निकलना रहिगीरों व दुपहिया वाहन चालकों की मजबूरी है। आपको बता दे इस मार्ग से सांसद, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी प्रतिदिन गुजरते हैं मगर इस समस्या की ओर उनका ध्यान तक नहीं जा रहा है बड़ी अजीब विडंबना है। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। स्टेट हाईवे 14 पर कीचड़ युक्त पानी में निकलना मजबूरी






