प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु आयोजित हुई कार्यशाला
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बेहतर क्रियान्वयन एंव प्रचार प्रसार हेतु कृषि उपज मण्डी समिति, खैरथल के सभागार मे गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई उन्नयन के लिये अथवा नवीन उद्योग की स्थापना पर प्रोजेक्ट लागत की 35 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकतम 10 लाख रू की वित्तीय सहायता अनुदान के रूप में दिये जाने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के प्रचार प्रसार हेतु एस.पी.एम.यू के टीम सदस्य रिंकू गोयल ने लोगो को योजना की सम्पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन की प्रकिया के बारे में भी अवगत कराया, योजना के तहत आवेदन करने के लिये सबसे पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवायी जाती है। प्रोजेक्ट फाईल तैयार कराने पर कोई शुल्क भी नही है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऑनलाईन कृषि विपणन विभाग द्वारा बैंक को भेजी जाती है। बैंक की ओर से कार्यवाही पूरी कर ऋण स्वीकृत कर दिया जाता है। उद्यमियो को खाद इकाई हेतु उपयोग में आने वाली विभिन्न मशीनों की जानकारी दी गई।
मण्डी सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी ने उद्यमियो, व्यापारिया व नवइच्छुक उद्यमियो को केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से चलायी जा रही प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के संबंध में जानकारी दी एवं विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियो एंव एल.डी.एम से अपील की कि योजना अन्तर्गत उनके बैंको में लम्बित आवेदनो को शीघ्रता से निस्तारण किया जावे। जिस बाबत बैंक के प्रतिनिधियो एवं एल.डी.एम द्वारा बैंक संबंधी समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार सैनी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति खैरथल, प्रियंका प्रजापत अतिरिक्त सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, विनोद कुमार चौधरी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति तिजारा, नेहा यादव सचिव कृषि उपज मण्डी समिति किशनगढ़बास, अनुपम नाथानी एल.डी.एम पंजाब नेशनल बैंक जिला खैरथल तिजारा एवं विभिन्न बैंको से आये प्रतिनिधि, व्यापार समिति के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, सचिव आयुष गोयल, वरूण डाटा उपसभापति नगर परिषद अभिनेन्द्र सैनी जिला उद्योग केन्द्र भिवाडी, जिला रिर्सोस पर्सन जितेन्द्र कुमार गुप्ता, विकास सैनी, मुकेश सैनी, राहुल मण्डी से गोपाल, अनिल कुमार, संदीप, कमलेश अग्रवाल व अन्य व्यापारी तथा किसान मौजूद रहे। इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कृषि उपज मण्डी समिति खैरथल कार्यालय एवं जिला रिसोर्स पर्सन से सम्पर्क किया जा सकता है।