सांसद खेल महोत्सव: चिरूनी गांव में खेल मैदान में शुभारंभ
मुंडावर (देवराज मीणा) सोडावास की समीप चिरूनी गांव के खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ। कार्यक्रम में धोकलनाथ आश्रम के संत योगेंद्र नाथ महाराज ने टॉस उछालकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। आपको बता दे केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के द्वारा नवाचार के तहत यह कार्यक्रम सांसद महोत्सव करवाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में धर्मवीर सम्मी चौधरी पूर्व प्रधान पीपली, इंद्र यादव समाजसेवी कृष्ण नगर, मूलचंद शर्मा सरपंच चिरूनी, महासिंग चौधरी बड़ली की ढाणी, वीरेंद्र सुमन चौधरी चिरूनी, अनिल शर्मा सोडावास,टिंकू सैन सामाजिक कार्यकर्ता, हनुमान कसाना चुडला, मुकेश मीणा, प्रदीप शेरावत, बृजमोहन शर्मा,मनोज जांगिड़ पीपली , राजू सैन मुंडावरिया, जयपाल यादव सहित खिलाड़ी एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौधरी सूर्या इंटरनेशनल शाला की तरफ से पांच सीमेंट की बड़ी कुर्सियां व मूलचंद सरपंच ने अपने पिता की यादगार में पांच कुर्सियां, वीरेंद्र सुमन चौधरी ने अपनी माता जी की यादगार में पांच कुर्सियां खेल महोत्सव में भेंट की गई