किसी भी देश और समाज के नवनिर्माण में युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका होती है : प्रोफेसर शर्मा
मुंडावर ( देवराज मीणा) मुंडावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। समापन से पूर्व स्वयंसेविकाओं के द्वारा गोद लिए गए गांव रैणागिरी धाम पर महंत बालकादेवाचार्य महाराज के सानिध्य में श्रमदान किया गया और ग्रामीण महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। अभिनव शर्मा के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को एनएसएस की उपयोगिता और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। समापन के अवसर पर स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डीआर. शर्मा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं में किसी भी समाज और देश की दशा और दिशा बदलने का संपूर्ण सामर्थ्य होता है। एनएसएस हमें राष्ट्र और समाज से जुड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है तथा इसके माध्यम से विद्यार्थियों में सहयोग और सृजनात्मक कार्यों के प्रति लगाव की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर कॉलेज संरक्षक चंद्रकला शर्मा, कॉलेज सचिव डॉ. प्रेमलता शर्मा, कॉलेज निदेशक डॉ. भगवान शर्मा, सहायक प्रोफेसर अलका चौधरी, सोनाली शर्मा, एकता मेहरा, उगंता यादव, पूजा यादव, प्रीति स्वामी, सीमा जांगिड़, मनीषा मीणा, प्रवीण यादव, रचना सेन, प्रीता यादव, मनीषा यादव, कोमल यादव, अंशु रेवाड़ियां, ज्योति रेवाड़ियां, कीमत चौधरी एवं जमनी चौधरी सहित अनेक प्रतिभागियों के द्वारा स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को एनएसएस के महत्व और गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई गई।