वार्डो का सीमांकन न्यायोचित तरिके से करने की मांग: उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Dec 26, 2024 - 18:07
 0
वार्डो का सीमांकन न्यायोचित तरिके से करने की मांग: उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुमेरपुर (26 दिसंबर/ बरकत खान),आगामी निकाय चुनाव को लेकर सुमेरपुर शहर में किये जा रहे वार्डो के सीमांकन के संबंध में आज कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा व युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर वार्डो का सीमांकन न्यायोचित तरिके से करने की मांग की....कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने उपखण्ड अधिकारी को बताया की पिछली बार सुमेरपुर शहर के वार्डो का सीमांकन गलत तरिके से किया गया था जिस कारण किसी वार्ड में 1400 वोटर थे तो किसी वार्ड में मात्र 250 वोटर ही थे,इतना अंतर होने से वार्डो का विकास प्रभावित होता है,उन्होंने आगे बताया की इस बार जब नए सिरे से वार्डो का सीमांकन हो रहा है तो सभी वार्डो को जनसंख्या और वोटरों के अनुपात में बराबर बांटा जाए ताकि सभी के साथ न्याय हो सकें,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने उपखण्ड अधिकारी को उदाहरण देते हुए कहा की पिछली बार कांग्रेस समर्थित वार्डो के साथ अन्याय किया गया था,मसलन कांग्रेस समर्थित संजय नगर के वार्ड संख्या 9 में सर्वाधिक 1400 वोटऱ रखे गए जबकी भाजपा समर्थित कई वार्डो को छोटा कर दिया गया जिसका नुकसान हमें गत निकाय चुनावों में उठाना पड़ा,उन्होंने मांग की कि इस बार जाखानगर में दो की जगह 3 वार्ड बनाये जाए,वार्ड संख्या  1 से लेकर 21 तक कम से कम 5 वार्ड बढ़ाये जाये व वार्ड संख्या 22 से लेकर 34 तक कुछ वार्डो को घटाकर एक दूसरे में मर्ज किया जाए,वहीं वार्ड संख्या 35 को भी दो वार्डो में तब्दील किया जाये,राजपुरोहित ने कहा की जाखानगर,हाउंसिंग बोर्ड,देवासियों का वास,मेघवालो का वास,संजय नगर इत्यादि वार्डो में गरीब परिवार निवास करते है जहाँ पर राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता है,इसलिए यहां पर वार्ड बढ़ाये जाए,ऐसा करने से ही इन वार्डवासियों के साथ न्याय होगा,उपखण्ड अधिकारी ने सभी बिन्दुओ पर व्यापक चर्चा कर इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा कर यथासम्भव सभी वाजिब मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया... इसी मौके पर मौजूद रहे पूर्व पार्षद सतराराम मेघवाल नरेश कुम्भावत भरत बोराणा, युवा सोशल जिलाध्यक्ष शैतान कुमार, nsui महासचिव राजेंद्र सिंह जाकोड़ा उपसरपंच मानसिंह रामनगर ,कैलाश गोयल लखन मीणा, कमलेश चौहान गोविंद मेघवाल पुखराज खिंवादी प्रकाश जखानगर संजय माली आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है