घनी बस्ती में दौड़ लगा रहे लेपर्ड को रेस्क्यू कर किया पिंजरे में कैद
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के आरआर कालेज में पैंथर के विचरण कर रहे मामले में विराम नहीं लग पाया कि एक पैंथर ने अलवर के कंपनी बाग रोड,खदाना मौहल्ले में लोगों की भीड़-भाड़ के मध्य भाग कर निकला जिससे शहर वासियों में भय व्याप्त हो गया।लेकिन कुछ देर बाद इस पैंथर को वन विभाग,पशु चिकित्सा दल सहित अन्य दलों के सदस्यों ने रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया जिसे अब उच्च अधिकारियों से आदेश लेकर राजगढ़ क्षेत्र में स्थित घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
फिलहाल आर आर कालेज में भी पैंथर के लंबे समय से विचरण करने से आमजन में दहशत व्याप्त है।
इस कैद पैंथर को छोड़ने के बाद आर आर कालेज में सीसीटीवी कैमरे लगा कर पुनः जांच की जाएगी कि यह वही पैंथर है या और दूसरा है। गौरतलब रहे की अलवर से सटे सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में करीब अस्सी पैंथर मौजूद हैं। संभवतया इन पैंथरों में से ये शहर की तरफ रूख कर रहे हैं।