नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम मे नन्हें बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति
अलवर (कमलेश जैन) अलवर जिले के विभिन्न स्थानों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पुराने वर्ष को विदाई दी गई।
इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने गणेश वंदना सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई किया। तथा बच्चों को उपहार प्रदान किए गए।