सुरंग निर्माण के दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला बचाव एवं राहत दल की मशक्कत बढ़ी
कठोर चट्टान के कारण बचाव एवं राहत कार्य में आई बाधा, जल्द ही पुरा होगा अभियान
कोटपूतली-बहरोड़, 31 दिसंबर | खुले बोरवेल मे गिरी चेतना को निकालने के लिए जमीन से 165-170 फीट नीचे विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए मंगलवार को भी किरतपुरा ढाणी में रेसक्यू अभियान जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशन में युद्ध स्तर पर जारी है|
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के अंतिम चरणों में अभियांत्रिकी विशेषज्ञों एवं द्वारा उच्च तकनीकी से निरंतर खुदाई का कार्य जारी है खुदाई के दौरान कठोर पत्थर होने के कारण राहत कार्य में विभिन्न प्रकार की बाधाएं आते हुए भी विपरीत परिस्थितियों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जिला बचाव व राहत दल की चुनौतियां बढ गई। विपरीत परिस्थितियों तथा चुनौतियां होने के बावजूद भी जिला प्रशासन तथा एनडीआरएफ एसडीआरएफ द्वारा जमीन के अंदर इतनी गहराई होते हुए भी निरंतर राहत पर बचाव कार्य किया जा रहे हैं। राहत व बचाव करने जा रहे जवानों के लिए भी सभी सेफ्टी मेजर्स को मध्य नजर रखते हुए ऑपरेशन को परिणाम तक पहुंचाने के प्रयास किया जा रहे हैं। फलस्वरूप अभियान अब अंतिम चरणों में पहुंच गया है जिसे जल्द ही पुरा कर लिया जाएगा।
- भारत कुमार शर्मा