ईको गाड़ी चुराने वाले चार चोर में से पुलिस के हाथ लगे दो चोर, निकाला जुलूस
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कलसाड़ा से 26 दिसंबर 2024 की रात्रि चोरी की गई इको कार नाकाबंदी के दौरान पकड़ ली गई।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी को चोरी कर ले जा रहे चारों चोर भाग गए।मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश कुमार ने बताया गाड़ी चोरी होने के बाद सूचना से गाड़ी नाकाबंदी में बरामद कर ली गई। लेकिन चोर करीब चार है वह भाग गए।
चोरी के आरोपी मौसम तथा हसन मोहम्मद निवासी झिरका फिरोजपुर । पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तथा चोरों पर फायरिंग का आरोप भी लगाते हुए।
मंगलवार को दोनों गाड़ी चोर को मालाखेड़ा थाना पुलिस के करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मीयों और थाना अधिकारी ने उनको बाजार से होकर जुलूस निकाला जिसकी कस्बे में चर्चा होती रही।