नारायणपुर क्षेत्र में बिजली कटौती और कम वोल्टेज से मिलेगी निजात- विधायक देवी सिंह शेखावत

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर क्षेत्र में बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने बिजली विभाग की टीम, कानूनगो और पटवारी के साथ खरवा और नारायणपुर के पास 33/11 केवी बिजली ग्रिड सब स्टेशन के लिए भूमि का निरीक्षण किया।क्षेत्र के लोग लंबे समय से बिजली संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। विधायक शेखावत ने अधिकारियों के साथ मिलकर सब स्टेशन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि यह सब स्टेशन क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। वे परियोजना की प्रगति पर नजर रखेंगे और समय पर काम पूरा करवाएंगे। ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने आशा जताई कि सब स्टेशन के निर्माण से बिजली संबंधी समस्याएं समाप्त होंगी।






