सकट में सैनी समाज के लोगों ने महिला शिक्षा जनक सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई
सकट कस्बे की बड़ी बाड़ी स्थित सरपंच निवास पर शुक्रवार को कस्बे के सैनी समाज के लोगों ने भारत की महिला शिक्षा की जनक व पहली बालिका स्कूल संस्थापक सावित्री बाई फुले की 194 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला एवं सैनी समाज के लोगों से सावित्रीबाई फुले के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया एवं समाज के उत्थान की बात कही। इस दौरान सैनी समाज के लोगों ने सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुकेश सैनी, राम सहाय सैनी, मदन लाल सैनी,हजारीलाल सैनी, किल्याण सहाय सैनी, नानकराम सैनी, दिनेश सैनी, अटल सैनी, पांचू राम सैनी, नारायण सैनी, मांगीलाल सैनी, रामावतार सैनी, शिवलाल सैनी, रतनलाल सैनी, जुगल किशोर सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट