सीकर रोड पर हुआ पौषबडा प्रसादी का आयोजन, भगवान के भोग लगाकर राहिगरो को की प्रसादी वितरित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में घूम चक्कर के पास सीकर रोड पर शाकंभरी कॉम्प्लेक्स के ठीक सामने रविवार को सांवरमल जांगिड़ के नेतृत्व में दुकानदारों ने पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया l भगवान के भोग लगाकर दिनभर दुपहिया वाहन चालकों एवं पैदल राहिगरो को गरमा गरम पकौड़ी प्रसाद स्वरूप दी गई l सांवरमल जांगिड़ एवं हरिप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों से यहां पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है l