वन विभाग द्वारा वन्यजीवों की गणना पर रखी जा रही है निगरानी :उदयपुरवाटी में जनगणना के लिए 17 वाटर पॉइंट किए चिन्हित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
राज्य सरकार के आदेशानुसार वन्यजीवों की जनगणना के लिए वन विभाग द्वारा तैनात कर्मचारी वाटर प्वाइंटों पर गणना के लिए निगरानी रख रहे हैं l जनगणना गुरुवार सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई जो आज शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे तक चलेगी l उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर विजय फगेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वाटर प्वाइंटों पर जानवरों की जनगणना के लिए वन विभाग की तरफ से 34 कर्मचारी तैनात कर रखें जिसमें 30 पुरुष 4 महिला कर्मचारी हैं l वन विभाग के रेंजर फगेडिया के अनुसार जानवरों की जनगणना के लिए 17 वाटर पॉइंट बनाए गए हैं व पांच ट्रेप कैमरे भी लगाए गए हैं l जानकारी के अनुसार अब की बार वन्यजीव ऑन की जनगणना में इजाफा होने की संभावना है l






