उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक 13 जनवरी को निकलेगी विशाल पैदल चुनडी यात्रा
ड्रोन कैमरे से होगी चुनडी यात्रा की वीडियो ग्राफी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में 13 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकांबरी सकराय धाम तक निकाली जाने वाली विशाल पैदल चुनर यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l
जमात में स्थित गणपति मैरिज गार्डन से 13 जनवरी को चुनरी यात्रा निकलेगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई शाकंभरी सकराय धाम पहुंचेगी l चुनरी यात्रा की रास्ते में ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी की जाएगी l lकस्बे के मुख्य मार्गों में चुनरी यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा l शनिवार को घूम चक्कर के पास सीकर रोड पर वार्ड नंबर 10 में महिलाओं द्वारा मां शाकंभरी की चुनरी के बूटी लगाई गई l इस दौरान ममता शर्मा दीपिका शर्मा वंदना शर्मा कमल कुमावत सरल कुमावत सुमित्रा कुमावत संतोष स्वामी सहित कई महिलाएं मौजूद रही l