सांसद खेल उत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन लड़कियों में सराय कलाँ की टीम विजेता और लड़को में मुंडावर टाइगर विजेता
मुंडावर (खैरथल-तिजारा)
मुंडावर कस्बे के चिरुनी में चल अलवर सांसद खेल उत्सव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ प्रतियोगिता सफल रूप से आयोजित रही इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया जी उपस्थित रहे पहला फाइनल मैच लड़कियों के बीच हुआ पहला लड़कियों के फाइनल मैच में सराय कला और बाबा खेतनाथ गर्ल्स कॉलेज के बीच हुआ सराय कला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की और सराय कला विजेता रही और लड़को का फाइनल मैच मुंडावर टाइगर और निमराना के बीच हुआ इसमे मुंडावर टाइगर टीम विजेता रही इस प्रतियोगिता को सफल रही अब दोनों विजेता टीमों का फाइनल मैच जिले सत्तर पर अलवर होगा और विजेता टीम को 1 लाख 51 हज़ार का इनाम दिया जाएगा और मुंडावर स्तर पर विजेता टीम को 21 हजार का इनाम दिया जाएगा और अब 1 महीने सभी बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देकर जिले सत्तर की तैयारी की जाएगी इस अवसर पर जिला महामंत्री महासिंह चौधरी,डॉ अंजलि यादव,समी प्रधान,सतवीर चौधरी, चिरुनी सरपंच,वीरेंद्र शर्मा,सुरेश रायपुर,रविन्द्र फोजी,फोजी बनेठी,बाबूलाल जलपिवास,हिम्मत चौधरी,सचिन पोलार्ड,धर्मेंद्र यादव,जयपाल मऊ,संदीप यादव और समस्त आसपास के युवा साथी और समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे ।
- देवराज मीणा