रामगढ़ :- रात में गोवंश को काटा,पुलिस ने अवशेष किए बरामद, हिन्दू संगठनों ने जताया आक्रोश
रात में गोवंश बछड़े को काटा। पुलिस ने बछड़े के अवशेष किए बरामद। हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात।
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ थाना क्षेत्र मे आज दिनांक 7-1-2024 मंगलवार को सुबह करीब 10:00 बजे अलावडा चौकी इंचार्ज दयाराम चौधरी को गोपनीय सूचना मिली कि एक गाय का 2 साल का बछड़ा जो आवारा जंगल में घूमता था। उसको बिल्लू पुत्र चावला व 3 अन्य लोगों ने रात को बिल्लू के घर पर काट दिया है। जिस पर अलावडा चौकी प्रभारी दयाराम हैड कांस्टेबल मय जाप्ता के प्राइवेट वाहन के मौके पर पहुंचा।
वंहा एक बड़ा भगोना जिसमें बछड़ा का कटा हुआ सिर तथा बछड़े के चार पैरों की खुर पड़े हुए मिले तथा पास मे लकड़ी का गुटखा और काटने का पत्ता तथा घर का मालिक बिल्लू पुत्र चावला जाति मेव निवासी बिल्लू की ढाणी मिलकपुर मौजूद मिला। जिसे मौके पर डिटेन किया जाकर चौकी प्रभारी दयाराम चौधरी द्वारा थाना अधिकारी सवाई सिंह रामगढ़ को सूचना दी गई। इस पर कार्यवाही के लिए समुंदर सिंह एएसआई मय जाप्ता के आए और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
वृत्तअधिकारी रामगढ़ सवाई सिंह, तहसीलदार अंकित गुप्ता, हल्का पटवारी रोबिन वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे आरोपी बिल्लु पुत्र चावला जाति मेव से इस बारे में पूछताछ की। वंही जैसे ही हिन्दू संगठनों के लोगों को जानकारी मिली घटना स्थल की और पंहुचने लगे। फिलहाल मौके पर शांति है। पुलिस जाप्ता मौके पर निगरानी रखे हुए है।
- राधेश्याम गेरा