रैणी के बहड़को कला मे बीरम की माता के मेले मे उमड़ा श्रृद्धालुओ का जनसैलाब, मेले मे शान्ति व्यवस्था के लिए तैनात रहा पुलिस प्रशासन

जिकड़ी दंगल चलता रहा लगातार सुबह से शाम तक

Mar 21, 2025 - 20:15
 0
रैणी के बहड़को कला मे बीरम की माता के मेले मे उमड़ा श्रृद्धालुओ का जनसैलाब,  मेले मे शान्ति व्यवस्था के लिए तैनात रहा पुलिस प्रशासन

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की  ग्राम पंचायत मुख्यालय बहडक़ो कला मे स्थित बीरम की माता के मेले मे स्थानीय ग्रामीणो सहित दूर-दराज के श्रृद्धालुओं का गुरूवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पडा।  मेले मे हजारो की संख्या मे महिला-पुरूषो ने अलग-अलग लाईन मे लगकर माता के दर्शन किये तथा एक दिन पहले बने पुए , पकौड़ी, हलवा, लापसी, चावल सहित ठण्ड़े पकवानो से माता के भोग लगाया तथा पूजा अर्चना कर परीवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।  कई भक्तो ने आस्था और जयकारो के साथ ध्वजा चढाई तो किसी ने मन्नत का धागा भी बांधा। मेला कमेटी की और से जगह-जगह पानी पीने के लिए प्याउ लगार्ई गई।
 मेले के चूडी बाजार मे श्रृंगार प्रसाधन की खुली हुई सैंकड़ो दुकानो से महिलाओं ने जम कर श्रंृगार प्रसाधन के सामान खरीदे। मेले मे बेर व मूसलो की बिक्री भी खूब रही। छोटे बच्चो ने खिलौने खरीदे तथा आइसक्रीम का आनंद लिया। मेले मे जिकड़ी दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रख्यात कलाकार गौरी शास्त्री अलीगढ़ , साक्षी चौधरी मथुरा , महावीर सिंी मथुरा, घनश्याम हिरनोटी ने अपनी सुरीली आवाज मे रचना सुना कर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। जिसका श्रृद्धाुओं ने जमकर आनंद लिया।
इस दौरान रैणी एसडीएम हरकेश मीना , राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीना , तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा,  रैणी थाना प्रभारी रामजीलाल मीना , सरपंच हरी प्रसाद मीना , ग्राम विकाश अधिकारी भारत भूषण शर्मा मय जाप्ते के मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद रहे। कई महिलाओं ने अपने हाथो पर गोदने की मशीन से अपने प्रियतम  का नाम भी लिखवाया। 
मेले मे आगामी संवत्सर की भविष्यवाणी की किताब भी बिकती हुई दिखाई दी और लोकगीतो के माध्यम से भी भविष्य वाणी सुनाई जा रही थी और माता के मंदिर मे लगातार भक्तो के द्वारा ढप की थाप के माध्यम से भी माता के गीत गाते हुए नजर आ रहे थे। स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा माईक से बार बार अलाउंस किया जा रहा था कि मेले मे सभी तरह से शान्ति व्यवस्था बनाये रखे तथा माता के मंदिर के अन्दर व आसपास पर्याप्त पुलिस भी तैनात थी और चप्पे चप्पे पर बारीकी से पुलिस प्रशासन का ध्यान रहा जिससे मेले मे किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है