गणतंत्र दिवस की तैयारियां समय पर पूरी करें- जिला कलक्टर
भरतपुर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभागवार अधिकारियों को दायित्व निर्धारित करते हुये गुणवत्ता के साथ तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय रूप से मनाये जाने के लिये सभी विभाग दिये गये दायित्वों का गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी, परेड आदि की अभी से तैयारी करते हुये देश की संस्कृति के साथ देश भक्ति का संदेश देने वाले हांे। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित करने के कार्य समय पर पूरे किये जायें। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों, ऐतिहासिक स्थलों एवं राजकीय भवनों पर रोशनी एवं सजावट करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस की तैयारी के दायित्वों की विभागवार जानकारी देते हुये निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरे किये जायें। उन्होंने साफ सफाई, रोशनी, बैठक सहित सामान्य व्यवस्था तथा झांकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बीडीए सचिव ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, निदेशक घना मानस सिंह, सीओ सिटी पंकज यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।