भरतपुर स्थापना दिवस समारोह जनभागीदारी के साथ मनाऐं-जिला कलक्टर

Jan 7, 2025 - 18:53
 0
भरतपुर स्थापना दिवस समारोह जनभागीदारी के साथ मनाऐं-जिला कलक्टर

भरतपुर, 7 जनवरी। जिला प्रशासन, लोहागढ़ विकास परिषद, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में 292वां भरतपुर स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन एवं कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
जिला कलक्टर ने आव्हान किया कि जिले के समस्त नागरिक भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भागीदारी का निर्वहन करें जिससे कार्यक्रम में जनभावना जुड़ सके। उन्होंने कहा कि समारोह को गरिमामय रूप से मनाते हुये भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के आदर्शों एवं शिक्षाओं का अनुसरण करें जिससे भावी पीढ़ी तक उनके वैभवशाली इतिहास को संजोये रखा जा सके। उन्होंने 7 दिवसीय भरतपुर स्थापना दिवस के दौरान ऐतिहासिक भवनों, स्मारकों, दरवाजों, चौराहों एवं मंदिरों पर भव्य आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को विभिन्न कार्यक्रमों में जोडते हुये होटल व्यवसायियों एवं पर्यटक गाईडों का भी सक्रिय सहयोग लें। उन्होंने स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में पुलिस व्यवस्था, मेडिकल टीम एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। 
भरतपुर स्थापना दिवस पर ये होंगे कार्यक्रम-
भरतपुर स्थापना दिवस एवं महाराजा सूरजमल की 319वीं जयंती के अवसर पर 13 फरवरी को प्रातः 9 बजे महाराजा सूरजमल स्मारक किशोरी महल पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 14 फरवरी को भाषण प्रतियोगिता, कलश यात्रा, जनमहायज्ञ का आयोजन होगा। 15 को साईकिल रैली, 16 को चित्रकला प्रतियोगिता, बृजभाषा कवि सम्मेलन, 17 को बिहारी जी की महाआरती, 18 को सुजानगंगा के चारों तरफ महादीपदान तथा 19 फरवरी को स्वाभिमान मार्च एवं पुष्पांजलि तथा रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। 
ये आये सुझाव-
बैठक में लोहागढ विकास परिषद, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं द्वारा भरतपुर स्थापना दिवस को भव्य मनाये जाने के लिये सुझाव दिये जिनमें ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताऐं आयोजित करवाने, समारोह के दौरान ख्याति प्राप्त कलाकार या अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति को बुलाने, शहर में सुजान गंगा के चारों तरफ तथा सभी ऐतिहासिक दरवाजों के साथ आमनागरिकों द्वारा घर-घर में दीप प्रज्जवलन का सुझाव आया। इसी प्रकार नेचर वॉक करवाने, शहर में हेरिटेज वॉक के लिये रोड चिन्हित करने, किले में हाट बाजार आयोजित करने, यंग प्रन्योरशिप की भागीदारी करवाने, नगर निगम के साथ जनभागीदारी निभाते हुये विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई पूर्व एवं सफाई के बाद के फोटो के आधार पर सम्मानित करने आदि के सुझाव दिये गये। 
इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, निदेशक घना मानस सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी़, लोहागढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष गुलाब बत्रा, सदस्य डॉ. प्रदीप चतुर्वेदी, अनुराग गर्ग, नरेन्द्र निर्मल, संयोजक योगेश शर्मा, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................