राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का किया आयोजन

Oct 2, 2023 - 18:28
Oct 2, 2023 - 19:10
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का किया आयोजन

 वैर उपखंड मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन उपखंड अधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व एवं निर्देशन में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सभी धर्म की प्रार्थना का गायन बालिकाओं के द्वारा किया गया तथा सामूहिक रूप से विद्यार्थियों द्वारा रामधुन 'रघुपति राघव राजा राम' का गायन किया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, गांधीवादी नेता किशन लाल धाकड़, विकास अधिकारी पंचायत समिति वैर पवन कुमार शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुगर सिंह सहित समस्त पार्षद गण एवं नागरिकों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । उपखंड अधिकारी ललित मीणा ने बताया कि गांधी जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार है जो आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जीतने की स्वतंत्रता आंदोलन में थे गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन को जन आंदोलन में तब्दील किया । और सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर आज के भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया । विधालय प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों महापुरुषों की जयंती को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यालय में गांधी दर्शन और उसकी युवा पीढ़ी में प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता ,पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता, शहीदों की वेशभूषा प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मिलकर आयोजन को सफल एवं गरिमापूर्ण बनाया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow