नवीन भवन में समस्त कक्षायें 13 जनवरी 2025 से होंगी संचालित
भरतपुर, 7 जनवरी। राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय वर्तमान में अम्बलिंकिंग फाउण्डेशन जयपुर-मथुरा बाईपास स्थित भवन में संचालित हो रहा है।
राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के नवीन भवन तुहिया मोड मथुरा रोड भरतपुर स्थित श्री संत सुन्दरदास सेवा संस्थान ट्रस्ट भवन को किराये पर अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों, समस्त राजपत्रित, अराजपत्रित एवं संविदा स्टाफ को सूचित किया है कि नवीन भवन में समस्त कक्षायें 13 जनवरी 2025 से संचालित होंगी।