नदबई मे क्रमोन्नत जिला चिकित्सालय के लिए भूमि निशुल्क आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान
भरतपुर। नदबई क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट घोषणा के तहत क्रमोन्नत जिला चिकित्सालय, नदबई के भवन निर्माण के लिए मण्डी प्रांगण की 2.88 हैक्टेयर भूमि निशुल्क आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह स्वीकृति कृषि विपणन निदेशालय, जयपुर द्वारा दी गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से लैस जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। बीसीएमओ डॉ राहुल कौशिक ने बताया- नदबई के लोग लंबे समय से उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। मण्डी प्रांगण की भूमि निशुल्क आवंटित करने के निर्णय पर क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय