विधुत विभाग ने वसूला 11.50लाख का जुर्माना,घरेलू विधुत चोरी के पकड़े 52 मामले

विधुत विभाग ने विधुत चोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वसूला 11.50लाख का जुर्माना,घरेलू विधुत चोरी करते हुए पकड़े 52 मामले।

May 23, 2020 - 01:10
 0
विधुत विभाग ने वसूला 11.50लाख का जुर्माना,घरेलू विधुत चोरी के पकड़े 52 मामले

बयाना भरतपुर

बयाना 22 मई। विधुत निगम की ओर से बयाना कस्बा सहित गाँवो में भी बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर घरेलू बिजली चोरी के 52 मामले पकड़े। जिससे घरेलू बिजली चोरी करने वाले लोगों सहित अन्य लोगों में भी खासा हड़कंप मच गया। कई लोगों ने तो आनन फानन में अपने जम्फरो को हटाने की भी कोशिश की लेकिन ऐसे लोग छापामार टीम की पकड़ से बच नहीं सके थे। विधुत निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि विधुत चोरी करते पकड़े गए 52 जनों पर 11.50 लाख रुपये का जुर्माना कर जुर्माना राशि शीघ्र जमा कराने को कहा है और जुर्माना राशि जमा ना कराने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस में मुकदमें दर्ज कराए जाऐंगें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए निगम की 6 टीमें गठित कर अलग अलग कार्रवाई की गई थी।और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


इन टीमों में निगम के सहायक अभियंता मदनमोहन भंडारी (रूपवास) ,कनिष्ठ अभियंता अभिषेक गुप्ता, राजेश धाकड़, पंकज सिंह, धर्मवीर सिंह, विधुतकर्मी जितेन्द्र धाकड़, श्यामवीर,रामराज, हरिसिंह, नोवेन्द्र कुमार, आदि शामिल रहे थे।सहायक अभियंता के अनुसार लॉक डाउन के दौरान विधुत चोरी व छीजत बढ़ जाने व विधुत ट्रांसफार्मर फुकने की शिकायतें काफी बढ़ गई थी।जिससे विधुत निगम को लाखों रुपए का अनावश्यक नुकसान हो रहा था। ऐसी छापामार कार्रवाई से अब ऐसे अनावश्यक नुकसान में काफी कमी आएगी।आज बयाना कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों सहित गाँव इटखेड़ा ,मदनपुर, खिरकवास, ब्रह्मवाद, वीरामपुरा, खोहरा, पीडावली, आदि गांवों में यह छापामार कार्रवाई की गई थी।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow