किरतपुरा बोरवेल प्रकरण:विधायक हंसराज पटेल तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत 5 लाख रुपए का चैक सोपा
कोटपूतली-बहरोड (भारत कुमार शर्मा)
किरतपुरा बोरवेल प्रकरण में जिला प्रशासन का संवेदनशील प्रयास करते हुए न्यूनतम समय में परिजनों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आज कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने घर जाकर परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई यह सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोषयू से स्वीकृत की गई है जिसमें बालिका चेतना के पिता भूपेंद्र चौधरी को कोटपूतली विधायक तथा जिला कलेक्टर ने 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया तथा परिजनों का ढांढस भी बंधाया। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की सहायता शाखा के द्वारा इस प्रकरण में सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई हैं तथा विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की गई इसके साथ ही उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में खुले बोरवेल तथा कुओं को बंद करने की भी अपील की। इस दौरान कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, परिजन तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।