बहरोड़-अलवर स्टेट हाईवे पर 32 साल पुरानी सोडावास पुलिया में 6 इंच का आया गैप,हादसे का अंदेशा
सोडावास (देवराज मीणा)
बहरोड़-अलवर स्टेट हाईवे पर साबी नदी पर 32 साल पुराना पुल टूट गया। जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। टूटे हुए पुल से निकल रहे ट्रैफिक को बेरिकेड्स लगाकर रोका गया है। गांव कारोडा और सोडावास के ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर पुल की क्षतिग्रस्त दीवार को सुधार नहीं होने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जिम्मेदार आखिर आंख मूंदे बैठे हैं। सा.नि. वि. के अधिकारियों को इस संदर्भ में सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी, जिला पार्षद भीमराज यादव व सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेंद्र सिंह चौहान, अनिल ओला ने अवगत करवा दिया । ऐसे में अब आमजन को "सुगम" आवागमन की जगह "दुखम" आवागमन मिल रहा है। सा. नि. वि. के अधिकारी को जनता की कोई परवाह नहीं है। बुधवार साय से वाहनों को एक तरफा निकाला गया ।
साहबी नदी पुल पर कोई भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। आपको बता दें पुल धीरे-धीरे गडढ़ों में तब्दील होता जा रहा है। पुल की स्थिति खस्ता हाल होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते इसको शीघ्र ठीक नहीं किया तो कोई भी बड़ा हादसा घट सकता है।