साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित: जल जीवन मिशन की मासिक बैठक का आयोजन
खैरथल( हीरालाल भूरानी)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जल जीवन मिशन की मासिक बैठक का आयोजन भी किया गया।
जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर प्रगति को बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की पाइपलाइन डालने के पश्चात सड़क मरम्मत का कार्य सही से किया गया है या नहीं इसकी जांच हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य की समीक्षा हेतु संबंधित उपखंड अधिकारी को निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक जिले में 71% कार्य पूरा किया जा चुका है तथा शेष कार्य प्रगतिरत है। जिला कलेक्टर ने आंगनवाड़ी व स्कूल में किए गए जल कनेक्शन की जांच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी व महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया तथा शेष बचे आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों में जल संबंध देने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं ई-फाइल का समयबद्ध डिस्पोजल करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने तथा पिछली जिला स्तरीय जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निस्तारण आगामी जनसुनवाई (गुरुवार) से पूर्व करने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के लिए ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, सड़क निर्माण कार्य, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल पर परिवादों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जानकारी लेकर ग्रामीण ब्लॉकों में रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने की निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी शकुंतला, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास यादव, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, मंडी सेक्रेटरी सुरेंद्र सैनी, सहायक अभियंता विद्युत विभाग दिनेश भड़ाना, नगर परिषद कनिष्क अभियंता, कोऑपरेटिव सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।