जिला कलेक्ट्रेट में आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित, आधार सेवाओं में सुधार हेतु दिए गए निर्देश
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आधार से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे आधार नामांकन, प्रगति रिपोर्ट, और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में संबंधित विभागों, जैसे डाक विभाग, बैंक, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, एवं CSC के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी आधार रजिस्ट्रार को ऑपरेटर्स के नियमित निरीक्षण करने और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि निर्धारित शुल्क ही वसूला जाए। निरीक्षण की रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को भेजने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए की बैंक, CSC और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में निष्क्रिय आधार मशीनों को अविलंब सक्रिय किया जाए।
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक अजय यादव को जिला और ब्लॉक स्तर पर आधार विहीन क्षेत्रों में आधार सेवाएं पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक जब्बार खान को पेंडेंसी वाले ब्लॉक्स में आधार मशीनों को कैंप मोड में चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि पेंडेंसी का शीघ्र निस्तारण हो सके।
उन्होंने हरियाणा के अवैध ऑपरेटर्स पर सख्ती बरतने और ऐसी मशीनों पर जब्ती की कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने जन्म से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए गए कि वे बाल आधार ऑपरेटर्स के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र, हॉस्पिटल, अथवा घर-घर जाकर यह कार्य पूरा करवाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक अजय यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक बीना गुप्ता, डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक जब्बार खान, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, CSC जिला समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर अनुपम नैथानी, एवं आधार प्रभारी कुलदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।