अज्ञात कारणों के चलते एक महिला की मौत :मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम मुडावरा में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।जिससे उपखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक का भाई इंद्राज सैनी निवासी उदकालय की ढाणी नारायणपुर ने बताया कि मेरी बहिन अनीता सैनी का विवाह हरिश सैनी पुत्र लेखराज सैनी निवासी डंड की ढाणी मुडावरा के साथ हुआ था। जिसको को ससुराल वालों ने पिछ्ले कई वर्षों से परेशान करते आ रहे थे।जिनको कई बार जाकर समझाइश की, लेकिन वह नहीं समझ पाए, ओर आए दिन अनिता सैनी को परेशान करते रहते थे। ससुराल वालो ने साजिश रच कर हत्या कर दी। मृतक के शव को नारायणपुर सीएचसी पर लाया गया। थानाधिकारी शंभूदयाल मीणा ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा सूचना मिली की सुबह एक मृतक शव को नारायणपुर सीएचसी पर लाया गया है। सूचना नारायणपुर पुलिस को दी गई।वही डॉक्टर ने बताया की मेडिकल बोर्ड द्वारा पुलिस के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम कर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया।हालांकि अनिता सैनी की मौत का कारणों का वास्तविक पता नही चला है,पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।