मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार का लक्ष्य : पूर्व विधायक श्री अशोक परनामी भारत कुमार शर्मा

Feb 9, 2024 - 20:04
 0
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

कोटपूतली-बहरोड़ / भारत कुमार शर्मा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर से बहरोड के श्रीमती नारायणी देवी महिला पीजी महाविद्यालय में आयोजित की जा रही 3 दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी का समापन पूर्व विधायक  अशोक परनामी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ |  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के सपने को साकार करने के लिए सभी देशवासी सहयोग करे विशेषकर युवा वर्ग इस उद्देश्य हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास सुनिश्चित करें | उन्होने प्रधानमंत्री द्वारा गरीब महिलाओ के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चलाई जा रही उज्जवला योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना के लागु होने से महिलाओ को होने वाली अनेक समस्याओ एवं बीमारियों से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ साल में जो काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए है पहले कभी नहीं हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री परनामी ने उपस्थित दर्शकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई |
इस अवसर पर राजकीय धर्मचंद पीजी महाविद्यालय बहरोड के प्राचार्य डॉ. डी के सिंह ने कहा कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी  योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने का एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा की आगामी 2047 तक  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवीन भारत, संकल्पित भारत , विकसित भारत की जो परिकल्पना की हैं उसे पूरा करने के लिए हर वर्ग को भागीदारी निभानी होगी। उन्होने युवाओं  से अपील की कि वे देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में नवीन तकनीक अपनाएं लेकिन हमारी संस्कृति को भी साथ लेकर विकसित भारत बनाए।
इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमडेंट एम के वर्मा ने कहा की केन्द्र सरकार ने आमजन के विकास एवं उत्थान लिए  योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से करके अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का पूरा लाभ पहुचाना सुनिश्चित किया हैं । भारत आज आयातक से निर्यातक बन गया है | उन्होने कहा कि यह माननीय प्रधान मंत्री जी के मेक इन इंडिया विजन का ही परिणाम है कि अब भारत खुद रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई सामग्री देश में ही बनाने लगा है |
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के श्री संजय बूलचंदानी ने विकसित भारत संकल्पित भारत अभियान के उददेश्य एवं प्रदर्शनी के दौरान तीन दिन तक आयोजित की गई गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी, देशभक्ति गीत, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत दल ने आयुष्मान भारत योजना एवं अटल पेंशन योजना पर नुक्कड़ नाटक कि प्रस्तुति दी | प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला अग्रणी बैंक, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग सहित 8 विभागों ने 3 दिवस तक अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................