समर्पण मिथिला राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन बिहार के दरभंगा में सम्मानित हुए अलवर के अर्चना फाउंडेशन के प्रतिनिधि

Jan 13, 2025 - 20:34
 0
समर्पण मिथिला राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन बिहार के दरभंगा में सम्मानित हुए अलवर के अर्चना फाउंडेशन के प्रतिनिधि

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)

अलवर/रक्तदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान से नवाजा गया ये कार्यक्रम समर्पण मिथिला के द्वारा राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह बिहार के दरभंगा में आयोजित किया गया हरिओम गुर्जर ने बताया जिसमें अलवर जिले की अर्चना फाउंडेशन को सम्मानित किया जिसका प्रतिनिधित्व दीपक बालोत कटहैडा ने किया उन्होंने अर्चना फाउंडेशन के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सभी के सामने प्रस्तुत किया और बताया कि अर्चना फाउंडेशन के द्वारा मानव सेवा में किस प्रकार से कार्य कर रही हैं उसके बारे में जानकारी दी ये कार्यक्रम 11 से 12 जनवरी को आयोजित हुआ इस सम्मान समारोह में अलवर की अर्चना फाउंडेशन को स्वेच्छिक रक्तदान और नेत्र जांच शिविर नेत्र प्रत्यारोपण के लिए सम्मानित किया अर्चना फाउंडेशन के प्रतिनिधि कर रहे दीपक बालोत कटहैडा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा लोगों को रक्त दान करनें के प्रति जागरूक करना चाहिए और सभी को मिलकर रक्तदान में सहयोग करना चाहिए आज जहां रक्त की कमी से लोग इधर उधर भटक रहे हों वहां पर अर्चना फाउंडेशन के द्वारा लोगों को रक्त उपलब्ध करवा रही हैं अर्चना फाउंडेशन ने लगभग 145 से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया है और 20 निःशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण शिविर और चिकित्सक शिविर आयोजित किए राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रक्तदान शिविर को किस प्रकार से बेहतर कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी ली जिसमें अलवर से तारेश जोरवाल दीपक मीणा रणजीत मीणा लोकेश अमरपुर नितेश यादव अंकित शर्मा कमर सिंह नरेंद्र चौधरी आदि सदस्यों को सम्मानित किया । 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................