भूटान यात्रा से पहले राजधानी दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि के सुरेश मीणा किशोरपुरा ने किए दर्शन
नई दिल्ली(सुमेर सिंह राव)
भूटान की राजधानी थिम्फू के नेहरू कल्चर सोसाइटी भारतीय राजदूतावास में 19 से 21 जून तक होने वाले जी 22 समरसता सांस्कृतिक समन्यव सम्मेलन 2024 का एक शिष्ट मंडल भूटान रवाना होने से पहले भारत की राजधानी नई दिल्ली के राजघाट पहुंचा जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि के दर्शन कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समाधि के भी दर्शन किए।अमर ज्योत पर शिष्ट मंडल की प्रतिभाओं ने महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत रघुपति राघव राजा राम का उच्चारण कर देश में अमन चैन की दुआ की है। शिष्ट मंडल में पूर्व नेपाल पीएम सलाहकार एम पी टोरडी,एडवोकेट कुलदीप शर्मा कालूराम सोनेल वैद्य प्रदीप मिश्र, अनिता मिश्र इंजी. नरेंद्र कुमार पांडेय एडवोकेट हरीश पांडे प्रेम हाड़ा,रमेश हाड़ा,मनोज कुमार बधेल,सरपंच नीता कंवर,पुण्य प्रताप सरदार पर्वत सिंह मनोज सावरिया सहित कई वरिष्ठ लोग शामिल थे।