लोहार्गल में आयोजित होने वाले सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर बांटे जाएंगे पीले चावल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में 4 फरवरी को आयोजित होने वाले सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं गांव गांव व ढाणी ढाणी में कार्यक्रम के लिए पोस्टर विमोचन कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है l लोहार्गल सूर्य मंदिर के श्रीमद्जगतगुरु रामानुजाचार्य लोहार्गल पीठाधीपति महंत श्री अवधेशाचार्य महाराज ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर शीघ्र ही गांव-गांव व ढाणी ढाणी में पीले चावल बांटकर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा व न्योता दिया जाएगा l सूर्य सप्तमी महोत्सव के दौरान सूर्य मंदिर परिसर में 4 फरवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा l जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कार्यक्रम द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की जाएगी l तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा जिसमें दुरदराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l