तीर्थराज प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्थल पर कैप्टन ताखर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) तीर्थराज प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्थल पर सेक्टर नम्बर 21 में स्थापित झड़ाया बजरंगधाम की और से पिछले 03 जनवरी 2025 से सुबह, दोपहर व सायंकाल रोज भंडारे का आयोजन हो रहा है जो 03 फरवरी 2025 तक अनवरत जारी रहेगा। झड़ाया धाम के महंत श्री श्री 108 सीतारामदास जी व समाजसेवी मदन लाल भावरिया के सानिध्य में झड़ाया नगर, गोविंदपुरा, पचलंगी, पापड़ा, सिरोही, बगोली व दलेलपुरा सहित अनेक गाँव ढाणियों के भगतो की नेक कमाई व सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया है। यहाँ रोज सुबह दोपहर व सायंकाल 3-4 हजार साधुसंत व भगतगण सम्मान के साथ पंगत में स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण करते है। भगतगणों के सहयोग से यहाँ की रसोई, भोजनशाला व खालसा की साफसफाई देखते ही बनती है।
इंसानियत ग्रुप दलेलपुरा के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर भी यह 10 जनवरी से ही रोज अपनी सेवा व सहयोग प्रदान करते रहें। 6 दिन की सेवा के बाद सायंकाल को उन्हें पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण वापिस घर जाना पड़ा । इनकी सेवा भाव व सहयोग को देखते हुए झड़ाया बजरंगधाम के महंत श्री श्री 108 सीतारामदास जी, समाजसेवी मदनलाल भावरिया, भगवान सहाय यादव, मुक्तिलाल यादव व पवन जोशी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया तथा उज्वल भविष्य की कामना के साथ उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।






